घाघरा नदी में बाढ़ का कटान रोकने को नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

सीएम को लिखे गए पत्र में बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे की आवाज भी उठाई गई है।

Update: 2021-10-28 09:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने जनपद बलिया में घाघरा नदी में तीसरी बार आई भयंकर बाढ़ से हो रहे कटान को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजी है। सीएम को लिखे गए पत्र में बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे की आवाज भी उठाई गई है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बताया है कि जनपद बलिया में एक बार फिर से तीसरी मर्तबा घाघरा नदी में भयंकर बाढ़ आई है। जिससे किनारों पर कटान हो रहा है। बाढ़ के पानी की चपेट में आकर किसानों की अधिकतर फसलें नष्ट हो गई है और फसल युक्त जमीन भी नदी के भीतर समा गई है। अब नदी किनारे स्थित गांव भी कटान से गिरने की कगार पर आ गए हैं। ब्लॉक बांसडीह में भोजछपरा महाराजपुर ब्लॉक रेवती में गोपाल नगर, वशिष्ठ नगर, मनियर में टिकुलिया, खादीपुर, नवका गांव, ककरघटा, गोडवली, ऐलाश गढ़, इस समय कटान के मुहाने पर खड़े हुए हैं। कटान के चलते गांवों को बहने से बचाने के लिये नदी में हो रहे कटान को जल्द से जल्द रोके जाने के बंदोबस्त कराने की जरूरत है। चिट्ठी में बताया गया है कि जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है और जिन किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। उन किसानों को अभी तक शासन की ओर से किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है।

मुख्यमंत्री को याद दिलाया गया है कि पिछले 3 साल से बाढ़ तथा अतिवृष्टि के कारण सुरहाताल, दहताल मुडियारी, दहताल हालपुर से लेकर जयनगर तक व दहताल रेवती में अधिक जल हो जाने के कारण फसलें नष्ट हो गई है और बाढ़ से रबी की बुवाई भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। चिट्ठी में बताया गया है कि विधानसभा के हर सत्र में उनके द्वारा पिछले 3 साल से लगातार इन समस्याओं को सदन में उठाते हुए मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पीड़ित किसानों को मुआवजे की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक एक भी किसान को मुआवजे के नाम पर कुछ भी नहीं मिल पाया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई है कि वह पत्र में उल्लेखित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु संबंधित को आदेश देने की कृपा करेंगे।



Tags:    

Similar News