कोरोना योद्धा व शहीद सैनिकों की स्मृति में शहीद स्मारक पर जलाये गये दीपक
कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्घाओं व देश के लिए शहीद हुए वीर शहीदों की याद में दीप जलाकर अपनी मौन श्रद्धांजलि दी गई।
मुजफ्फरनगर। दीपों के पर्व दीपावली के उपलक्ष में आज देर शाम राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर कोरोना योद्धा व शहीद सैनिकों की स्मृति में तिरंगे के सामने दीप जलाये गये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्घाओं व देश के लिए शहीद हुए वीर शहीदों की याद में दीप जलाकर अपनी मौन श्रद्धांजलि दी गई।
मनीष चौधरी ने कहा कि वह भी एक फौजी के बेटे हैं, और उनके पिता भी देश की रक्षा हेतू युद्ध में शामिल हुए हैं। वह फौजी भाइयों की कठिनाई को समझते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने देश की आजादी के संघर्ष में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में दीप जलाकर अपनी मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान विकल्प जैन सभासद, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।