ललितपुर:रोडवेज बस पलटी,कई घायल

उत्तरप्रदेश में ललितपुर के थाना मड़ावरा क्षेत्र से ललितपुर होकर झांसी जा रही रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमे सवार एक यात्री की मौत हो गयी और बीस अन्य घायल हो गये।;

Update: 2021-11-26 10:23 GMT
ललितपुर:रोडवेज बस पलटी,कई घायल
  • whatsapp icon

ललितपुर। उत्तरप्रदेश में ललितपुर के थाना मड़ावरा क्षेत्र से ललितपुर होकर झांसी जा रही रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमे सवार एक यात्री की मौत हो गयी और बीस अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मड़ावरा थानाक्षेत्र में गल्ला मंडी के आगे दाल मील के पास मदनपुर से मडावरा, महरौनी,ललितपुर होकर झांसी की ओर जा रही रोडवेज यात्री बस अचानक सड़क पर गाय के बछड़े को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमे सवार बीस सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर घायलों को उपस्तिथ ग्रामीणों की मदद से घायल सवारियो को बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा उच्चीकृत स्वास्थ केंद मड़ावरा भेजा ,जहां चिकित्सकों ने उम्मीदे (32) पुत्र धरमू निवासी ग्राम पिपरट को मृत घोषित कर दिया। उम्मीदे जो रोज मजदूरी करने महरौनी जाता था। शेष सवारियों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



 


Tags:    

Similar News