कुटटू के आटे ने 40 लोगों को भिजवाया अस्पताल, मचा हड़कंप
चैत्र नवरात्र के चलते उपवास रख रहे लोगों में शामिल लगभग 40 लोग कुटटू के आटे के सेवन के बाद बीमार पड़ गए हैं
मोदीनगर। चैत्र नवरात्र के चलते उपवास रख रहे लोगों में शामिल लगभग 40 लोग कुटटू के आटे के सेवन के बाद बीमार पड़ गए हैं। हालत बिगड़ने पर सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने हरकत में आते हुए इस बात का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं कि आखिर जहरीला आटा कहां से खरीदा गया था।
दरअसल मंगलवार से चैत्र नवरात्रि महोत्सव आरंभ हो गया हैं। 9 दिनों तक श्रद्धालु मां भगवती की आराधना करते हुए अन्न का त्याग कर उपवास कर रहे है। उपवास की परिस्थितियों के चलते मोदीनगर के सीकरी फाटक इलाके के लोगों ने किसी क्षेत्रीय दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा और शाम को उसके व्यंजन बनाकर उपवास खोलने के लिए उनका सेवन कर लिया। कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने के कुछ समय बाद ही लगभग 40 लोगों की तबीयत खराब होने लगी। उल्टी, दस्त और दिल घबराने की शिकायत के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही कुटटू का आटा खाकर बीमार पड़े लोगों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाकर उपचार कराया। कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहंुचे और घटना के संबंध में पीडितों के परिजनांे से मुुलाकात की। अधिकारी उस दुकान का पता लगाने का प्रयास कर रहे है जहां से 40 लोगों को अस्पताल पहंुचाने वाला आटा खरीदा गया था। गौरतलब है कि कुट्टू के आटे की पूरियां और रोटी खाने से इसके पहले भी कई स्थानों पर लोग बीमार पड़ चुके हैं। बीते साल अक्टूबर माह में उत्तराखंड के रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में कुट्टू के आटे की पूरियां और रोटी खाने से लगभग 125 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी।