लखीमपुर खीरी की घटना पर कुमार विश्वास का ट्वीट- क्यों हो जाता हूं बैचैन?
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारे समय की प्राथमिकताएँ अब साफ़-साफ़ दिखाई दे रही हैं;
लखनऊ। कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विटर पर नेता-समर्थक, बुद्धिजीवी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है और लास्ट में चौंक जाने का एक इमोजी लगाकर प्रश्नवाचक चिन्ह भी लगाया है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारे समय की प्राथमिकताएँ अब साफ़-साफ़ दिखाई दे रही हैं। लखीमपुर खीरी में पाँच किसानों की मौत की ख़बर पर एक सुपरस्टार को बेटे के ड्रग्स की ख़बर हावी है। कई बार लगता है कि जब देश में हर दल के नेता-समर्थक, बुद्धिजीवी सब मज़े में है तो मैं इस सबको देखकर इतना बेचैन क्यूँ हो जाता हूँ😳?