लड़की की गर्दन पर चाकू- कोई आगे आया तो और जब भीड़ के हत्थे चढ़ा तो..
चालक की हत्या कर टेंपो लूटने की योजना बना रहे बदमाशों की बात का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने तीनों को घेर लिया
अलीगढ़। चालक की हत्या कर टेंपो लूटने की योजना बना रहे बदमाशों की बात का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने तीनों को घेर लिया। दो बदमाश तो गांव वालों के हत्थे चढ़ गए, मगर तीसरे ने एक लड़की की गर्दन पर चाकू रख दिया और बोला कि कोई आगे बढ़ा तो इसकी गर्दन उतार दूंगा। गेहूं की कटाई कर रहे ग्रामीणों ने लड़की की जान लेने पर उतारू बदमाश को अपनी जान की बाजी लगाकर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए सारी बदमाशी उतार दी। थाने पहुंचने पर पुलिस ने सामान्य से धाराओं में मामला दर्ज कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली। लेकिन जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को आगे बढ़ाया।
दरअसल जनपद के गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा निवासी प्रभु दयाल शनिवार को अपना टेंपो लेकर सवारियों के इंतजार में खड़ा हुआ था। इसी दौरान तीन व्यक्ति उसके टैंपू के भीतर आकर बैठे और उससे दादो थाना क्षेत्र के संकरा गंगा घाट तक चलने के लिए कहा। किराए की बात तय होने के बाद टेंपो चालक तीनों को लेकर चल दिया। रास्ते में तीनों बदमाशों ने चालक की हत्या कर टेंपो को लूटने की योजना बनाई। यह योजना टेंपो चालक के कानों के भीतर तक पड़ गई। इसके चलते वह सजगता बरतते हुए आगे बढ़ने लगा। कुछ दूर चलने के बाद गांव का ही परिचित उसे मिल गया जिससे उसने सारी बात कह दी। इसी बीच गांव वाले ने मोबाइल से गांव में फोन कर दिया, जिससे गांव वाले बदमाशों को दबोचने के लिए दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने दो बदमाशों को दबोच लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान तीसरा बदमाश भागकर गांव में छुप गया। गांव वालों ने जब उसे घेरकर दबोचने की कोशिश की तो उसने रास्ते पर जा रही एक लड़की की गर्दन पर चाकू रख दिया और गांव वालों को चेतावनी दी कि अगर कोई आगे बढ़ा तो लड़की की गर्दन उतार दूंगा। बदमाश ने दबोचे गए दोनों बदमाशों को छोड़ने की हिदायत दी। गांव वाले बदमाश को समझाते रहे मगर वह लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर खुद के सुरक्षित निकलने और दोनों बदमाशों को छोड़ने का दबाव बनाता रहा। इसी बीच खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे गांव वालों ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी जान को दांव पर लगाते हुए लड़की की गर्दन पर चाकू टिकाए बदमाश को दबोच लिया और तीनों की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने सामान्य सी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया, लेकिन शनिवार की देर रात जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ और वह पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने गलती सुधार करते हुए तीनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कार्यवाही में जुट गई।