मेरठ। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महानगर के केएमसी हॉस्पिटल के खिलाफ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है। सीएमओ दफ्तर का घेराव करते हुए सपाइयों ने कहा है कि जब अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है तो अभी तक अस्पताल पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया है?
शुक्रवार को महानगर के केएमसी हॉस्पिटल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरे समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया है। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक की अगुवाई में सीएमओ के दफ्तर पहुंचे सपाइयों ने कहा कि जब केएमसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और वहां पर महिला की किडनी निकालने का जघन्य अपराध हुआ है तो अभी तक अस्पताल के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही क्यों नहीं की गई है?
सीएमओ का घेराव करते हुए सपा युवजन सभा के नेताओं ने कहा कि अस्पताल को गिराने के साथ उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जाए। सपाईयों ने कहा कि मेरठ में सक्रिय किडनी गैंग अफसरों की मिली भगत एवं सरकार के संरक्षण के बिना नहीं चल सकता है। इस मामले की गहनता से जांच किया जाना बेहद जरूरी है इसलिए केएमसी हॉस्पिटल को सील कर वहां महिला की किडनी निकालने के मामले की जांच कराई जाए और यह पता लगाया जाए कि किडनी निकालकर यह लोग कहां बेच रहे हैं।