प्रेम प्रसंग में किशोर का अपहरण-ऐसा करने के बाद मरा समझ छोड़ भागे

कार में सवार होकर आए तीन लोग अपहरण करके अपने साथ ले गए और जंगल में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की तथा उसका गला दबा दिया;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-08-19 10:37 GMT
प्रेम प्रसंग में किशोर का अपहरण-ऐसा करने के बाद मरा समझ छोड़ भागे
  • whatsapp icon

हरदोई। फोन करके बुलाए गए किशोर का कार में सवार होकर आए तीन लोग अपहरण करके अपने साथ ले गए और जंगल में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की तथा उसका गला दबा दिया। किशोर के बेहोश हो जाने के बाद तीनों बदमाश उसको मृत समझकर जंगल में फेंककर फरार हो गए। घंटों बाद जब किशोर को होश आया तो उसने किसी तरह परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग किशोर को उठाकर अस्पताल ले गए।

संडीला क्षेत्र के ग्राम मलैया के रहने वाले विशाल को बृहस्पतिवार को अतरौली क्षेत्र के ग्राम भरावन के सूरज ने फोन करके उसे मलैया के निकट जहरौली बाबा की मजार पर मिलने के लिए बुलाया था। जैसे कि विशाल वहां पर पहुंचा वैसे ही सूरज, साजन और एक अन्य व्यक्ति ने इसके ऊपर तमंचा तान दिया और समीप में खड़ी कार में बैठा लिया। किशोर का अपहरण करने के बाद तीनों आरोपी उसे अतरौली के ग्राम पैरवा के जंगल में ले गए। जहां विशाल की जमकर पिटाई की गई और हत्या की नीयत से उसका गला दबा दिया गया। जिससे विशाल बेहोश हो गया।

आरोपी युवक विशाल को मरा समझकर वहां से फरार हो गए। तकरीबन 4 घंटे बाद जब विशाल को होश आया तो उसे घाट मंदिर की आवाज सुनाई दी। किसी तरह मंदिर तक पहुंचे विशाल ने वहां मौजूद ग्रामीणों को अपने साथ हुए मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने विशाल के परिवार और गांव के प्रधान सुरेंद्र को इस मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिवार वाले किशोर को उठाकर सीएससी ले गए, जहां गंभीर स्थिति के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News