10 लाख की फिरौती के लिए बालक का अपहरण-दर्जनों गिरफ्तार

घर से पतंग उड़ाने के लिए गए बालक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसे एक घर के भीतर ले जाकर बंद कर दिया

Update: 2022-02-03 11:41 GMT

मेरठ। घर से पतंग उड़ाने के लिए गए बालक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसे एक घर के भीतर ले जाकर बंद कर दिया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की मुक्ति के लिए 1000000 रुपए की फिरौती मांगी। आरोपी का दुस्साहस देखिए कि वह पीड़ित परिजनों के साथ बालक की बरामदगी के लिए तहरीर दिलाने थाने तक पहुंचा। पुलिस ने बाद में जब छानबीन शुरू की तो दर्जन भर से भी अधिक लोगों की चेन अपहरण के इस मामले में जुड़ी मिली। पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महानगर के सरधना रोड स्थित गांव नंगलाताशी निवासी राजमिस्त्री जय सिंह का 10 वर्षीय बेटा प्रिंस बुधवार को घर से पतंग उड़ाने की बात कहकर खेलने के लिए गया था। देर शाम तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने बालक की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान बालक के भाई के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि प्रिंस हमारे पास है और उसकी मुक्ति के लिए 1000000 रुपए चाहिए। बच्चे के अपहरण और फिरौती की बात सुनते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए। रात में राजमिस्त्री अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर बालक की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने कई टीमें गठित करते हुए बालक की बरामदगी के प्रयास शुरू किए तो पुलिस ने जय सिंह के रिश्तेदार को हिरासत में लिया जो पीड़ित के संग तहरीर देने के लिए रात को थाने पहुंचे लोगों के साथ शामिल था। पुलिस ने जब राजमिस्त्री के रिश्तेदार को पूछताछ के लिए उठाया तो अपहरण के इस मामले में 15 लोगों की चेन जुड़ती चली गई। पुलिस ने एक-एक करके सभी को गिरफ्तार कर लिया और बृहस्पतिवार को जाकिर कॉलोनी पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। जिस घर में बच्चा बंद किया गया था उसके मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का मानना है कि यदि आज शाम तक बच्चा बरामद नहीं हो पाता तो आरोपी उसे ठिकाने भी लगा सकते थे।

Tags:    

Similar News