सहारनपुर में अपहरण हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

जिला पुलिस ने अपहरण हत्या की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Update: 2021-07-29 11:25 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जिला पुलिस ने अपहरण हत्या की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर इलाके के नूर बस्ती निवासी 29 वर्षीय शौकत के भाई शहजाद ने 12 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। वह छह जुलाई से लापता था।

उन्होंने बताया कि अपहरण एव हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों रफाकत, राशिद और शहनवाज को मोहल्ला सडक पार बेहट अड्डे व पुरानी चुंगी से गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर शौकत का शव बेहट इलाके से बरामद कर लिया। शव मिलने के बाद गुमशुदगी के मामले को अपहरण व हत्या की धाराओं में तब्दील कर दिया। शौकत कपडे की एक दुकान पर काम करता था। या है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार त लोगों के शौकत की पत्नी से अवैध संबंध थे। शौकत छह जुलाई से गुमशुदा था। परिजनों ने उसको खूब ढूढा और नहीं मिलने पर उस उसकी हत्या में गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों का शौकत के घर आना-जाना था और उनके संबंध उसकी पत्नी से थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश में शौकत की पत्नी की संलिप्तता नहीं थी। गिरफ्तार अरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनके शौकत की पत्नी से संबंध थे और छह जुलाई को उन्होंने पार्टी के बहाने उसे बेहट बुलाया था। जहां शराब पिलाने के बाद नशा होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। शहनवाज की निशानदेही पर पुलिस ने शौकत के शव को बरामद किया। उनके पास से शौकत का मोबाइल डायरी और आधार कार्ड बरामद हुआ है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाले पुलिस दल को इनाम देने की घोषणा भी की। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


वार्ता

Tags:    

Similar News