फिरौती के लिए अपहरण- नहर से बरामद हुआ बालक का शव
पुलिस ने यहां कहा कि देवबंद कोतवाली के सांखन कला नहर में बोरे में बंधा एक बच्चे का शव बरामद हुआ।;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके के फिरौती के लिए अपहरण के बाद एक बालक की आज हत्या कर दी गई।
पुलिस ने यहां कहा कि देवबंद कोतवाली के सांखन कला नहर में बोरे में बंधा एक बच्चे का शव बरामद हुआ। उस बालक का अपहरण कल शाम किया गया था। अपहरण बच्चे के पड़ोसी अनिस सलमानी और अली हसन ने किया था। दोनो ने बच्चे अभय के पिता से 10 लाख की फिरौती मांगी थी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी।
चूँकि बच्चा दोनों को पहचानता था इसलिये उसकी हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया।
वार्ता