खाकी की ईमानदारी- विदेशी हुआ मुरीद

खाकी जहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही हैं, वहीं ईमानदारी की भी नई मिसाल पेश कर रही है।;

Update: 2021-03-03 03:21 GMT

कानपुर। खाकी जहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही हैं, वहीं ईमानदारी की भी नई मिसाल पेश कर रही है। कानपुर पुलिस ने आज ऐसी ईमानदारी दिखाई कि विदेशी भी खाकी का मुरीद हो गया और उसने पुलिस को बार-बार थैंक्स बोला।

प्रदेश में खाकी का हौंसला लगातार बुलंद हो रहा है। खाकी लगातार अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। खाकी जहां अपराधियों के लिए सख्त बनी हुई है, वहीं मानवता के साथ-साथ ईमानदारी की भी नई मिसालें पेश कर रही है। ऐसी ही ईमानदारी की बड़ी मिसाल कानपुर पुलिस ने पेश की। डीआईजी/ एसएसपी डाॅ. प्रीतिन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के लिए सख्त कानपुर की थाना शिवराजपुर पुलिस ने बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया। हुआ यूं कि नीदरलैंड निवासी हरबर्ट एगबेर्ट भारत भ्रमण पर आया था।

रास्ते में उसका बैग गिर गया। उसके बैग में लेपटाॅप, पासपोर्ट व अन्य सामान मौजूद था। उक्त बैग के रास्ते में पड़े होने की सूचना नागरिकों ने पुलिस को दी, तो पुलिस ने उसे बैग को उठा लिया। बैग के अंदर से कुछ कागजात मिले, जिनके आधार पर पुलिस ने टूरिस्ट हरबर्ट एगबेर्ट का पता लगाया और उससे संपर्क किया। हरबर्ट को जब पुलिस ने बताया कि उसका गुम हुआ बैग उनके पास है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह तुरंत ही थाने पर पहुंच गया। पुलिस ने उसे आराम से बैठाया और उसका बैग उसे वापिस कर दिया।

अपना खोया बैग पाकर वह प्रसन्न हो गया। उसने पुलिस को धन्यवाद दिया। एगबेर्ट ने कहा कि वह तो अपना बैग पाने की उम्मीद खो चुका था। लेकिन पुलिस ने जिस प्रकार से उसे उसका गुम हुआ बैग वापिस किया है, उसके पास पुलिस का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। पुलिस के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Tags:    

Similar News