सामने आया खाकी का अपराधियों से गठजोड़- दो थानेदार किये सस्पेंड

महानगर में नई सडक पर हुई हिंसा के मामले में महीने भर बाद की गई बडी कार्यवाही के अंर्तगत दो इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिये गये है

Update: 2022-07-02 07:12 GMT

कानपुर। महानगर में नई सडक पर हुई हिंसा के मामले में महीने भर बाद की गई बडी कार्यवाही के अंर्तगत दो इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिये गये है। पुलिस कमिश्नर ने बेकनगंज एवं बजरिया थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने का फरमान जारी कर दिया है इन 2 इंस्पेक्टरों के अलावा चमनगंज थाना प्रभारी को लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। बजरिया थाना प्रभारी के साथ-साथ बेकनगंज थाना प्रभारी की हिंसा के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा की ओर शुक्रवार की देर रात की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बेकनगंज थाना प्रभारी नवाब अहमद एवं बजरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके अलावा चमन गंज थाना प्रभारी जैनेंद्र सिंह को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। पुलिस द्वारा नई सड़क पर हुई हिंसा के मामले में की गई जांच में थाना प्रभारी नवाब अहमद की लापरवाही सामने आई थी। जांच टीम को पता चला है कि थाना प्रभारी नवाब अहमद नई सड़क पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी हयात जफर हाशमी एवं अन्य आरोपियों के संपर्क में थे।

महानगर में बंदी और जेल भरो आंदोलन की कॉल भी की गई थी लेकिन इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सोने में लगी रही। इतना ही नहीं रुमाल दिखाकर हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी अजीम उर्फ शुक्ला के साथ इस्पेक्टर का फोटो पाया गया है।

यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News