कांवड़ यात्रा का यूनिवर्सिटी एग्जाम पर साया, इन तारीखों के पेपर स्थगित

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी की तकरीबन हफ्ते भर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

Update: 2022-07-09 12:29 GMT

मेरठ। आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से किए जाने वाले रूट डायवर्जन के ध्यानांर्तगत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से भी यूनिवर्सिटी की तकरीबन हफ्ते भर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किए गए पत्र में विश्वविद्यालय परिसर एवं कालेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इसकी सूचना दे दी गई है।

शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किए गए एक परिपत्र में यूनिवर्सिटी केंपस एवं विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में शिक्षणरत छात्र छात्राओं को सूचना देते हुए कहा गया है कि विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 20 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक होने वाली यूनिवर्सिटी की विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उक्त तिथियों के दौरान निर्धारित परीक्षाओं के लिए अब नई तिथियां यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द जारी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आगामी 14 जुलाई से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आरंभ होने जा रही है। तकरीबन 3 साल बाद आयोजित किए जा रहे कांवड़ मेला-2022 में शिवभक्त कांवड़ियों का हुजूम उमड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन के दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं।

इसी के मद्देनजर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से भी अब 20 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News