कांवड़ियों ने किन्नर को जमकर पीटा- पुलिस की कार को भी रोका- फिर हुआ यूं
पुलिस द्वारा किसी तरह से उस किन्न की जान बचाई गई।;
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों द्वारा की जा रही मारपीट या तोड़फोड की वीडियो लगातार सामने आ रही हैं। विगत दिवस भी कांवड़ियों ने किसी बात को लेकर पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड की थी। गाजियाबाद से एक मामला सामने और सामने आया है कि एक किन्नर को कांवड़ियों ने खूब पीटा। पुलिस द्वारा किसी तरह से उस किन्न की जान बचाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को कुछ कांवडिये गांव घूकना के पास लगे हुए एक शिविर में ठहरे हुए कांवड़ियों ने एक किन्नर की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आखिर बाद में उसको कांवड़ियों से बचाया और फिर उसे उपचार हेतु हॉस्पिटल में भिजवाया गया। जैसे पुलिस ने किन्नर को अपनी गाड़ी में बैठाया तो वहां पर भी कांवड़िये गाडी के आगे खड़े हो गये और पुलिस की गाड़ी के बोनट पर जोर-जोर हाथ मारने लगे। आखिरकार पुलिस ने किन्नर को वहां से निकाल लिया।
इस मामले को लेकर थाना सिहानी गेट के थाना प्रभारी ने का कहना है कि सोमवार रात हरे रंग के कपड़े पहने व्यक्ति पर कांवड़ियों ने सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 पहुंची। पुलिस ने किन्नर को वहां से वहां से छुड़ाकर उसे बाहर निकाला। थाना प्रभारी का कहना है कि किन्नर पर चोरी के आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई है। कांवड़ियों को रात में ही समझा दिया गया था।