अभी अभी-पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व बसपा सांसद गिरफ्तार

एक्स आईपीएस और बसपा सांसद पर सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने गवाह के साथ आत्मदाह करने वाली युवती को आत्महत्या के लिए

Update: 2021-08-27 10:12 GMT

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के अलावा बसपा सांसद अतुल राय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। एक्स आईपीएस और बसपा सांसद पर सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने गवाह के साथ आत्मदाह करने वाली युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

शुक्रवार को दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के आत्मदाह करने के मामले में घटनाक्रम की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में एसआईटी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के चंद घंटों के बाद ही त्वरित कार्यवाही करते हुए हजरतगंज पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय कि अपनी गिरफ्तारी से पहले शुक्रवार को ही पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरी अयोध्या-गोरखपुर यात्रा के निकट आने और नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते ही मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया है। यह बडी ही अजीबोगरीब स्थिति है। ऐसा लग रहा है मानो कानून का नहीं बल्कि किसी व्यक्ति विशेष का राज हो। आखिर इतना डर क्यों सरकार?

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया है कि वह एक नए राजनीतिक दल के गठन की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि तमाम सहयोगियों और शुभचिंतकों व जानकार लोगों से मिले सुझावों और चर्चा के बाद विचार विमर्श कर नए राजनीतिक दल के गठन का निर्णय लिया गया है। अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक दल का नाम अधिकार सेना प्रस्तावित करते हुए अपने सहयोगियों से पार्टी के उद्देश्य और स्वरूप के संबंध में सुझाव देने का निवेदन किया है।





Tags:    

Similar News