सवाल दाग रही पत्रकार राकेश टिकैत को दिखाई दी भूतनी, बोले सुन तो ले

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राकेश टिकैत एक महिला पत्रकार को भूतनी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं

Update: 2022-06-12 13:35 GMT

बुलंदशहर। स्वयं को जवाब देने के मामले में अव्वल मानने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर से अपनी विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राकेश टिकैत एक महिला पत्रकार को भूतनी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। राकेश टिकैत की इस टिप्पणी को लेकर महिला पत्रकार अपनी आपत्ति जताती है, जिसके बाद भाकियू नेता बचाव की मुद्रा में आते हुए तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ महापंचायत में व्यस्त हो जाते हैं।

रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला पत्रकार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से पूछ लेती है कि वह औरंगजेब की कब्र के ऊपर फूल चढ़ाने क्यों गए थे? इस पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मैं औरंगजेब की कब्र पर नहीं गया था। जहां पर वह मरा वह पवित्र स्थान है, क्योंकि वहां पर शिव मंदिर है। इतने पाप करने के बाद उसने वहां पर जाकर प्राण त्यागे हैं?

राकेश टिकैत के इस बयान पर महिला ने कहा कि क्या आपको पता है कि औरंगजेब ने कितनी मस्जिद तुडवाई थी राकेश टिकैत इसका जवाब दे ही रहे थे कि महिला पत्रकार ने इसके बाद एक और सवाल दाग दिया कि आप राजनीतिक पार्टियों को बीमारी कहते हैं। तो फिर आपकी नजर में जनता क्या है? इतने में राकेश टिकैत अपना आपा खो बैठते हैं और कहने लगते हैं कि भूतनी सुन तो ले। इस पर महिला पत्रकार ने कहा कि मैं भूतनी नहीं एक लड़की हूं। आप मुझे भरी सभा के बीच भूतनी नहीं कह सकते हैं।

राकेश टिकैत फिर बोले कि आप मेरी बात तो सुनते नहीं हो सिर्फ सवाल पर सवाल डालते रहते हो

Tags:    

Similar News