CM के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान करने वाले IPS अरेस्ट
ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी खुद रिटायर आईपीएस अधिकारी ने दी है
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध वर्ष 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। । उधर पुलिस का कहना है कि पूर्व आईपीएस को केवल गोरखपुर जाने से रोका गया है।
सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार की सवेरे अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पुलिस द्वारा उन्हें गोरखपुर जाने से रोका गया है और उन्हें पुलिस घेरे में रखा गया है। उनकी पुलिस के साथ बातचीत कर रही है। पुलिस का कहना है कि उनके ऊपर रेप आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप है। उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच चल रही है। सरकार की ओर से गठित कमेटी ने गंभीर आरोप की जांच के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को तलब किया है। अब आईपीएस अमिताभ ठाकुर को कमेटी के सामने पेश होना है। इससे पहले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया था। खासकर उस क्षेत्र में जो आरोपी, पीड़िता या घटनास्थल से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके पूर्व आईपीएस ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया है। ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि में रेल विहार कॉलोनी गोमती नगर में पुलिस के घेरे में हूं। पुलिस ने उन्हें एक चिट्ठी दी है जिसमें सीओ ने जाने से मना कर दिया है। ट्विटर हैंडल पर लिखा है आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। मुझे कहीं जाने देने से बहुत डर रहे हैं।