आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर डीएम कार्यालय पर फहराया उल्टा झंडा
हालांकि ग्रुप में वीडियो शेयर होने के बाद जब अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो इस वीडियो को तुरंत ही ग्रुप से डिलीट करा दिया गया।
औरैया। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 15 अगस्त के जश्न के मौके पर आयोजित किए गए ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया। जिसका वीडियो डीएम के फोटोग्राफर ने जिला सूचना विभाग के ग्रुप में शेयर करते हुए वायरल कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ग्रुप में वीडियो शेयर होने के बाद जब अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो इस वीडियो को तुरंत ही ग्रुप से डिलीट करा दिया गया।
दरअसल 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जिस समय राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो वह गलत तरीके से बंधा होने के कारण उल्टा लहराने लगा। इसके बावजूद भी डीएम साहब समेत अन्य अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और डीएम साहब कलेक्ट्रेट से चले गए। डीएम कार्यालय पर फहराये गये इस झंडे में केसरिया रंग नीचे जबकि हरा रंग आसमान की तरफ दिखाई दे रहा है। वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है। ध्वजारोहण के समय न तो डीएम और ना ही किसी अन्य अधिकारी ने इस बड़ी गलती पर ध्यान दिया। इस दौरान एक शख्स लगातार ऊपरी मंजिल पर चढ़कर फूल बरसाते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि राष्ट्रगान के समय प्रत्येक देशवासी को सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना होता है। बहरहाल उल्टे ध्वजारोहण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।