कमरे के किराए को लेकर भिड़े दारोगा-एक दूसरे पर तानी पिस्टल
काफी देर तक होती रही नोकझोंक के बाद एक दारोगा ने दूसरे पर पिस्टल तान दी।
आगरा। कमरे के किराए को लेकर दो दारोगाओं के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक होती रही नोकझोंक के बाद एक दारोगा ने दूसरे पर पिस्टल तान दी। उस समय कमरे में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया। इस घटना की चर्चाएं कस्बे में जोरों पर हैं। मगर अधिकारी इससे अनभिज्ञता बता रहे हैं।
दरअसल जनपद आगरा के जैतपुर थाने में तैनात एसआई जितेंद्र सिंह के नाम पर कमरा आवंटित है। इसी कमरे में एक अन्य दारोगा और कुछ सिपाही भी रह रहे हैं। सभी पुलिसकर्मी आपस में मिलकर कमरें के किराए का भुगतान कर देते हैं। शुक्रवार की देर शाम को एसआई जितेंद्र सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों से उनके हिस्से का किराया मांगा। इस दौरान जूनियर दरोगा ने कमरे का किराया देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों दारोगाओ के बीच तकरार हो गई। काफी देर तक उनकी आपस में नोकझोंक चलती रही। मामले को आगे बढ़ने पर जूनियर दारोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली और वह दारोगा जितेंद्र सिंह की ओर तान दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर दारोगा के हाथ से पिस्टल ले लिया और दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि इस बाबत किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की गई है। दूसरी तरफ यह घटना कस्बे के में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीओ बाह आरपी सिंह ने बताया है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मामले की वह जांच कराएंगे, यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो इसमें अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।