नीट परीक्षा में नंबर कम आने से आहत युवक ने लगाई ओवरब्रिज से छलांग

नीट की परीक्षा में नंबर कम आने से आहत हुए युवक ने पालीटेक्निक ओवरब्रिज के ऊपर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी

Update: 2021-09-09 07:21 GMT

लखनऊ। नीट की परीक्षा में नंबर कम आने से आहत हुए युवक ने पालीटेक्निक ओवरब्रिज के ऊपर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता हुआ देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। पॉलीटेक्निक चौराहे पर तैनात टीएसआई ने आनन-फानन में युवक को घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देख कर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है। युवक के परिजनों को जब इस बात की जानकारी दी गई तो उनमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।




बृहस्पतिवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक ओवरब्रिज पर चढ़े जानकीपुरम सहारा स्टेट निवासी इब्राहिम नामक युवक ने अपनी स्कूटी खड़ी करने के बाद ऊपर से छलांग लगा दी। युवक के ओवरब्रिज से छलांग लगाते ही पॉलीटेक्निक चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। ओवरब्रिज से युवक को छलांग लगाता हुआ देखकर लोगों की गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पॉलीटेक्निक चौराहे पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत ही उठाकर इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गए। युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस यातायात को सुचारु करने में जुट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे युवक के भाई मोहम्मद अहमद सिद्दीकी ने बताया है कि उसका भाई नीट की तैयारी कर रहा था उसके द्वारा दी गई नीट की परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक नंबर कम आए थे। जिसके कारण वह काफी परेशान रहने लगा था सवेरे के समय वह परिजनों को बिना कुछ बताए पिता की स्कूटी लेकर निकला था। लेकिन दोपहर में गाजीपुर थाने से सूचना मिली कि उसके भाई ने छलांग लगा ली है।

Tags:    

Similar News