भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई का विकास हुआ है - राजभर

पिछड़े लोगो के लिए इस सरकार ने कुछ नही किया है। पिछड़े वर्ग के छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए कुछ नही है।

Update: 2021-08-19 07:25 GMT

लखनऊ। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में महंगाई का विकास हुआ है।

सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सदन में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए कहा कि मैं नेता सपा, बसपा, कांग्रेस के भाषण से सहमत हूँ लेकिन एक बात से सहमत नही हूँ कि भाजपा सरकार ने विकास नही किया है। इस सरकार ने खूब विकास किया। इनको पता नही है 75 साल महंगाई सबसे ज्यादा, गैस सिलेंडर सब से महंगा, पेट्रोल-डीजल महंगाई के चरम पर, यूपी सरकार ने हर तरफ महंगाई के विकास में अपना योगदान दिया है। 

उन्होंने कहा कि पिछड़े लोगो के लिए इस सरकार ने कुछ नही किया है। पिछड़े वर्ग के छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए कुछ नही है।

सरकार ने अनुपूरक बजट में चुनाव प्रचार के लिए 500 करोड़ का बजट रखा है। उन्होंने होमगार्ड, पीआरडी के जवान तथा गांव के चौकीदार का मानदेय बढ़ाने की मांग की।

Tags:    

Similar News