महिला सिपाही से अभद्रता, सिपाही ने कहे अपशब्द, SP ने किया लाइन हाजिर

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी के साथ किसी बात को लेकर पुरुष सिपाही ने अभद्रता कर दी

Update: 2021-11-08 08:48 GMT

उन्नाव। थाने में संचालित महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी के साथ किसी बात को लेकर पुरुष सिपाही ने अभद्रता कर दी। पीड़ित महिला आरक्षी ने जब इंस्पेक्टर के पास शिकायत की तो उन्होंने अभद्रता करने वाले सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता की ओर से उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अभद्रता करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है।

सोमवार को उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने महिला आरक्षी के साथ अभद्रता करने वाले पुरुष आरक्षी विनय चाहर को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने पुरुष आरक्षी को लाइन हाजिर करते हुए बताया है कि आरक्षी द्वारा महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है, बल्कि दोनों के बीच किसी मामले को कहासुनी हो गई थी। जिसे लेकर आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इंस्पेक्टर राजेश सिंह द्वारा इस मामले में कार्यवाही न किए जाने की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी बीघापुर को सौंप दी गई है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल उन्नाव के अचलगंज थाने में संचालित महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी के साथ शनिवार की रात किसी बात को लेकर पुरुष आरक्षी विनय चाहर की कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इस दौरान पुरुष आरक्षी द्वारा महिला आरक्षी के साथ अभद्रता की गई। पीड़ित महिला आरक्षी ने जब इंस्पेक्टर राजेश सिंह के आवास पर जाकर मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की तो तो इस्पेक्टर ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। पीड़िता ने बताया है कि इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने पुरूष सिपाही के पक्ष में ही फैसला सुनाया है। साथ ही सुबह आरोपी आरक्षी की बैक डेट में छुट्टी की संस्तुति कर दी गई है। इससे नाराज हुई महिला आरक्षी ने घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। शिकायत के बाद सीओ बीघापुर धीरेंद्र प्रताप सिंह थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई और मामले की जानकारी एसपी दिनेश त्रिपाठी को दी।



Tags:    

Similar News