बजरंग दल पदाधिकारियों से अभद्रता- 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई

एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कर रही थी, उसी समय ई रिक्शा चालक पहले अपने नुकसान की भरपाई किये जाने की बात पर अड़ गया

Update: 2022-02-16 09:59 GMT

बिजनौर। बाइक और ई रिक्शा की भिड़ंत के मामले को लेकर बजरंग दल पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के मामले को लेकर की गई जांच में दी गई सीओ की रिपोर्ट के आधार पर तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दरअसल हल्दौर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात ई रिक्शा की बाइक के साथ टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कर रही थी, उसी समय ई रिक्शा चालक पहले अपने नुकसान की भरपाई किये जाने की बात पर अड़ गया। इसी दौरान ई रिक्शा चालक का पक्ष लेने पर बजरंग दल के विभाग संयोजक आशीष बालियान से पुलिसकर्मियों की कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी हाथापाई करते हुए बजरंग दल के विभाग संयोजक को थाने ले गए। इस मामले का पता चलने के बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हल्दौर थाने का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसी बीच प्रांत सह मंत्री विहिप जितेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला मंत्री अनिल चौधरी, जिला संयोजक आदित्य चौधरी समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। हंगामे की जानकारी पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी थाने पर पहुंच गये। बुधवार को सीओ की रिपोर्ट पर बजरंग दल पदाधिकारी से अभद्रता करने के आरोपी सिपाही नरेश पुनिया, जुबेर एवं अनुज को एसपी ने लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। प्रभारी एसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने इस मामले की जांच की और चींटी को सौंपी है।

Tags:    

Similar News