8 में से 7 एजेंसियों के सर्वे में इन दलों में टक्कर-सूबे में इसकी बन रही सरकार
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों पर नामांकन का काम पूरा हो चुका है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों पर नामांकन का काम पूरा हो चुका है। इस दौरान आठ एजेंसियों की ओर से किए गए सर्वे में सात एजेंसियों के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई दिखाई गई है। दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी के उभरने का सर्वे में दावा किया गया है।
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिये हो रहे हो चुनाव को लेकर डीबी लाइव सर्वे एजेंसी की ओर मतदाताओं से बातचीत कर जुटाये गये आंकडों के मुताबिक समाजवादी पार्टी को 203 से लेकर 211 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 144 से लेकर 152 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 12 से लेकर 20 सीटें एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 19 से लेकर 27 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 203 सीटें जीतने की जरूरत होगी। उधर डीबी लाइव एजेंसी के ठीक विपरीत सी वोटर, जी डिजाइन बॉक्सड, इंडिया टीवी, रिपब्लिक पी मार्क, पॉलस्ट्रेट न्यूज़ एक्स, टाइम्स नाउ वीटो और इंडिया न्यूज़ जन की बात सर्वे एजेंसियों की ओर से सूबे में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कही गई है। सी वोटर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 223 से लेकर 235, समाजवादी पार्टी को 145 से लेकर 157, बहुजन समाज पार्टी को 8 से लेकर 16 एवं कांग्रेस को 3 से लेकर 7 सीटें मिलने की बात कही गई है। जी डिजाइन बॉक्सड सर्वे में भाजपा को 245 से लेकर 267, समाजवादी पार्टी को 125 से लेकर 148, बहुजन समाज पार्टी को 5 से लेकर 9 तथा कांग्रेस को 3 से लेकर 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इंडिया टीवी के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 230 से लेकर 235, समाजवादी पार्टी को 160 से लेकर 165, बहुजन समाज पार्टी को 2 से लेकर 5 तथा कांग्रेस को 3 से लेकर 7, रिपब्लिक पी मार्क के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 252 से लेकर 272, समाजवादी पार्टी को 111 से लेकर 131, बहुजन समाज पार्टी को 8 से लेकर 16 तथा कांग्रेस को 3 से लेकर 9, पॉलस्ट्रेट न्यूज़ एक्स के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 235 से लेकर 245, समाजवादी पार्टी को 120 से लेकर 130, बहुजन समाज पार्टी को 13 से लेकर 16 तथा कांग्रेश को 4 से लेकर 5 सीटे, टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 240, समाजवादी पार्टी को 143, बहुजन समाज पार्टी को 10 तथा कांग्रेस को 8 सीटें मिलने की बात कही गई है। इंडिया न्यूज़ जन की बात एजेंसी के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 226 से लेकर 246, समाजवादी पार्टी को 144 से लेकर 160, बहुजन समाज पार्टी को 8 से लेकर 12 तथा कांग्रेस को 8 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की गई है।