चलती रेलगाड़ी में युवकों ने की महिलाओं से लूटपाट-नर्स का फोड़ा सिर

विरोध किये जाने पर बदमाशों ने नर्स के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए;

Update: 2021-09-04 09:39 GMT

आगरा। बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए चलती रेलगाड़ी में सवारियों के साथ जमकर लूटपाट की। विरोध किये जाने पर बदमाशों ने नर्स के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और सोने की चेन तथा नगदी लूट ली। बदमाशों ने चेन खींचकर फरार होने से पहले नर्स के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

शनिवार की सवेरे आगरा-भरतपुर रेल मार्ग पर जा रही रेलगाड़ी के महिला कोच में अन्य महिलाओं के साथ एक नर्स भी यात्रा कर रही थी। कासगंज पैसेंजर ट्रेन में घुसे बदमाशों ने महिलाओं के साथ जमकर लूटपाट करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब महिला यात्रियों ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने विरोध करने वाली महिलाओं में शामिल नर्स को पटरी पर धक्का देकर नीचे पड़े पत्थर से प्रहार कर घायल कर दिया। एक महिला ने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को दबोच लिया जिससे बदमाशों में खलबली मच गई। बदमाशों ने महिला को खुद पर भारी पड़ता हुआ देख ट्रेन की चेन खींची और नर्स को पटरी पर फेंक दिया। नीचे गिरी महिला पर बदमाशों ने वहां पर पड़े पत्थरों से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान महिला के कपड़े भी फट गए। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने नर्स के साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की और उसकी सोने की चेन और नकदी लूट ली। मौके पर अनेक लोगों की भीड़ हो गई और उन्होंने एक भागते बदमाश जीतू को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में बताया है कि वह सिलाई का काम करता है। उधर जीआरपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश से इनकार किया है।



Tags:    

Similar News