बड़े इमामबाड़े में युवती ने डांस कर किया धमाल-मच गया चारों तरफ बवाल

फिल्मी गानों पर किए गए डांस का वीडियो वायरल होने पर धर्मगुरुओं ने इस मामले पर गहरी आपत्ति जताई है;

Update: 2021-10-01 13:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बड़े इमामबाड़े के भीतर एक युवती द्वारा डांस का धमाल मचाने के बाद वायरल हुए वीडियों को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। फिल्मी गानों पर किए गए डांस का वीडियो वायरल होने पर धर्मगुरुओं ने इस मामले पर गहरी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।

शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने इमामबाड़े के भीतर युवती द्वारा किए गए नृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह बहुत ही अफसोसजनक वाक्या है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। जिनके भीतर अश्लील हरकतें की जा रही हैं और गानों पर नाच करते हुए उनकी वीडियो बनाई जा रही है। उन्होंने कहा है कि हमने हर बार जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि यह पर्यटन स्थल नहीं बल्कि एक धर्म स्थल है। यहां की पवित्रता को भंग नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन अफसोस जनक तथ्य यह है कि इस तरह के कृत्य समय-समय पर सामने आते रहते हैं। जिससे समुदाय में रोष उत्पन्न हो रहा है। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा है कि जो लोग प्रशासन से जाकर मिलते हैं आखिर वह इस बात को उनके सामन क्यों नहीं उठा रहे हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया के ऊपर वायरल हुए इस वीडियो में एक युवती मास्क लगाकर नाचती हुई नजर आ रही है। हालांकि यह वीडियो किस समय का है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। केवल 30 सेकेंड के इस वीडियो में जैकेट पहने एक युवती गाने की धुन पर थिरकती हुई नजर आ रही है।



Tags:    

Similar News