हर एक लहू के कतरे में, इस मिट्टी के कण-कण में जिंदा हैं शहीद-ए-आजम: मनीष
अमर शहीदों सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीद दिवस पर वीर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को शत शत नमन.... इंक़लाब ज़िन्दाबाद
मुजफ्फरनगर। बलिदान दिवस पर देश के अमर शहीदों सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीद दिवस पर वीर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को शत शत नमन.... इंक़लाब ज़िन्दाबाद !! यह विचार व्यक्त करते हुए जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बेहद गौरव का दिन है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को आज ही के दिन अंग्रेज़ी सरकार ने लाहौर में फांसी पर चढ़ा दिया था, जिनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। भोपा रोड पर श्रीराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में तीनों अमर शहीदों को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बलिदान दिवस के बाद राष्ट्रगान भी गाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, विक्की चावला, नवीन कश्यप, पंडित ब्रजबिहारी अत्री, पंडित शेखर जोशी, सचिन शर्मा, चेतन जोशी, मनीष चौधरी गोलू, नदीम अंसारी आदि अनेक हिंदू वीर मौजूद रहे।