गुस्से में फावड़े से काटकर पत्नी का सिर कर दिया धड़ से अलग
सूचना पर दौड़ी पुलिस भूस के कमरे में मिले नजारे को देखकर बुरी तरह से दंग रह गई।;
मुजफ्फरनगर। वर्षों से चली आ रही पारिवारिक कलह से बुरी तरह तंग आए पति ने फावड़े से पत्नी का सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस भूस के कमरे में मिले नजारे को देखकर बुरी तरह से दंग रह गई। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश देने में जुट गई है।
रविवार को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बिटावदा गांव में 45 वर्षीय पत्नी रमा की पति विपिन ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी। मौत से पहले रमा के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग जब तक भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे। उस समय तक भूसे के कमरे में रमा का गला कटा हुआ धड पड़ा हुआ था। महिला के सिर को धड़ से अलग देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दिन निकलते ही महिला की हत्या की घटना की सूचना से मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच ग्रामीणों की ओर से बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। महिला की हत्या किए जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस अब दबिश देने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक रमा के 2 पुत्र कार्तिक एवं ऋत्विक है। बड़े पुत्र की उम्र तकरीबन 20 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी विपिन शराब का नशे का आदी हो चुका है, जिसके चलते अक्सर वह पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। इससे पहले भी वह अपनी पत्नी को मकान की छत के ऊपर से धक्का देकर उसे मारने का प्रयास कर चुका था। घर में झगड़ा रहने की वजह से मृतका कई सालों तक मायके में भी रह चुकी है। बच्चों के बड़ा होने के बाद वह गांव में आई थी। घटना के बाद लोग विपिन की करतूत को लेकर तरह तरह की बाते करते हुए उसे लानत दे रहे है।