अनुमति लिए बगैर मीटिंग करने पर इमरान मसूद पर मुकदमा दर्ज

पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में पूर्व विधायक समेत 10 नामजद करते हुए 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।;

Update: 2022-01-10 12:47 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद अनुमति लिए बगैर समर्थकों के साथ बड़ी बैठक किए जाने पर पूर्व विधायक इमरान मसूद पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में पूर्व विधायक समेत 10 नामजद करते हुए 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद की ओर से अपने अंबाला रोड स्थित आवास पर समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए गुफ्तगू करने हेतु बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बड़ी संख्या में जिलेभर से उनके समर्थक शामिल हुए थे। साथियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद पूर्व विधायक इमरान मसूद की ओर से कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी गई। उधर सपा नेता इमरान मसूद की ओर से आयोजित की गई बैठक की जानकारी जब प्रशासन को प्राप्त हुई और पता चला कि पूर्व विधासक द्वारा बिना अनुमति लिए आयोजित की गई समर्थकों की बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया गया है तो थाना कुतुबशेर पर पुलिस की ओर से सपा नेता एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद समेत 10 लोगों को नामजद करते हुए 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक इमरान मसूद की ओर से अंबाला रोड स्थित आवास पर बुलाई गई बैठक की पुलिस और प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसके अलावा बैठक में शामिल हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और उसमें शामिल हुए लोगों ने अपने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। इस सिलसिले में पूर्व विधायक इमरान मसूद समेत दस नामजद करते हुए 300 लोगों के खिलाफ कुतुब शेर थाना पर मुकदमा कायम किया गया है



Tags:    

Similar News