8 साल के बालक से अश्लीलता करने की आरोपी महिला-आईजी ने कराई गिरफ्तार
महज 8 साल के बच्चे से अश्लीलता करने की आरोपी महिला खुद ही पीड़ित बालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आईजी के सामने पहुंच गई।;
लखनऊ। महज 8 साल के बच्चे से अश्लीलता करने की आरोपी महिला खुद ही पीड़ित बालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आईजी के सामने पहुंच गई। मामला पूरी तरह से बनावटी और मनघडंत व फर्जी मानने के बाद आईजी ने अपने दफ्तर में पुलिस को बुलाकर बालक से अश्लीलता करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार करा दिया है।
दरअसल मलिहाबाद में रहने वाली नेहा नाम की महिला कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर आईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने के लिये पहुंची थी। आईजी लक्ष्मी सिंह से मुलाकात कर स्वयं को पीड़ित बताने वाली नेहा ने उन्हें सिलसिलेवार अपनी पीड़ा बताई। महिला की बातों को गंभीरता के साथ सुन रही आईजी लक्ष्मी सिंह को उसकी सारी बातें पूरी तरह से बनावटी मनघडंत और फर्जी लगी और आरोप भी पूरी तरह से फर्जी दिखाई दिए। इस दौरान आईजी द्वारा पूछे गए कई सवालों का नेहा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इस पर आईजी ने मलिहाबाद इंस्पेक्टर को नेहा के सामने ही फोन मिला दिया। महिलाबाद इंस्पेक्टर ने आईजी को बताया कि आपके कार्यालय में बैठी हुई महिला नेहा ने गांव के ही 8 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकतें की थी। इतना ही नहीं महिला ने उसके नाजुक अंग पर चोट भी पहुंचाई थी। बच्चे की घर पहुंचते ही हालत बिगड़ गई थी। वह 3 दिन अस्पताल में इलाज के चलते भर्ती भी रहा था। 7 अगस्त को बच्ची के पिता ने नेहा के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने झूठ बोलकर फर्जी तरीके से पीड़ित परिवार को फंसाने की साजिश रच रही महिला को अपने कार्यालय में जमकर फटकार लगाई और तुरंत कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर नेहा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मलिहाबाद इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया है कि नेहा को आईजी के कार्यालय से ले जाकर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।