घरवाले नहीं हुए राजी तो प्रेमी युगल ने बगीचे में खा लिया जहर

शादी के लिये घरवालों के राजी ना होने पर प्रेमी युगल एक साथ मरने की कसम खाते ही मौत को गले लगा रहे थे;

Update: 2022-06-14 07:39 GMT

बस्ती। अक्सर ऐसे मामला सामने आते रहते हैं जब प्रेमी और प्रेमिका अपनी शादी का प्रस्ताव अपने घर वालों के सामने रखते हैं। कुछ घर वाले ही ऐसे होते हैं, जो अनुमति दे देते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते है किसी भी कीमत पर हां नहीं करते। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जनपद बस्ती से। शादी के लिये घरवालों के राजी ना होने पर प्रेमी युगल एक साथ मरने की कसम खाते ही मौत को गले लगा रहे थे लेकिन अभी उनका हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सोना इलाके के दो पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक और युवती एक-दूसरे से दोस्ती के बाद प्यार करने लगे थे। बताया जा रहा है कि युवक बॉलीवुड शहर यानि मुंबई में पेंटिंग का कार्य करते है, जो बीती 2 जून को अपने गांव लौटा।  लौटने के बाद दोनों ने शादी की अपनी सहमति के बाद अपने-अपने घर वालों के सामने विवाह का प्रस्तवा रखा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद प्रेमि और प्रेमिका ने रात गांव के बाहर एक बगीचे में बैठकर एक साथ मरने की कसम खा ली। बगीचे में नमकीन औश्र कोल्डड्रिंक के साथ दोनों ने नशीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद युवक ने अपने एक दोस्त पर ऑडियो मैसेज भेजकर खुद जान देने व परिजनों को इसका कोई दोष नहीं देने की बात कही।

मैसेज ऑडियो सुनकर युवक के दोस्त ने उसकी परिजनों को यह जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद दोनों के घर वाले मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उपचार के लिये स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। तबियत बिगड़ता देख उन्हें डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय ने रेफर कर दिया। युवती की स्थिति खराब होता देख वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है अब युवती की स्थिति स्थिर है।

Tags:    

Similar News

null