यदि माता-पिता ने डाले है वोट तो बच्चों को मिलेगा यह बड़ा फायदा
18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की सरगर्मियां सभी राजनीतिक दलों की ओर से जोर शोर के साथ चलाई जा रही है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की सरगर्मियां सभी राजनीतिक दलों की ओर से जोर शोर के साथ चलाई जा रही है। उधर चुनाव आयोग भी पुलिस और प्रशासन की सहायता से मतदान को सकुशल संपन्न कराने के साथ मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी बीच राजधानी लखनऊ के एक नामी गिरामी स्कूल ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बंपर ऑफर देते हुए कहा है कि मतदान करने वाले माता-पिता के बच्चों को स्कूल की ओर से वार्षिक परीक्षा में 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। मतदान बढ़ाने को लेकर दिए गए स्कूल के इस ऑफर के बाद राजधानी लखनऊ में स्कूल की जमकर चर्चा हो रही है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से हर संभव कोशिशें की जा रही है। इसके चलते जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है और बाकायदा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देने का आह्वान किया जा रहा है। चुनाव आयोग की ओर से किए गए अभी तक के जागरूकता अभियानों का अच्छा परिणाम भी देखने को मिला है। क्योंकि पिछले कुछ समय पहले तक जहां वोट डालने का प्रतिशत 50 से भी नीचे चला गया था, वहीं मौजूदा समय में मतदाता अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। जिसके चलते अनेक स्थानों पर बंपर वोटिंग के नजारे भी देखने को मिले हैं। अब राजधानी लखनऊ में एक मशहूर स्कूल की ओर से वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में अपना कदम बढ़ाते हुए ऐलान किया गया है कि जिन बच्चों के माता-पिता मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डालने के लिए अपने बूथों तक पहुंचेंगे, स्कूल में पढ़ने वाले उनके बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से वार्षिक परीक्षा में 10 मार्क अतिरिक्त दिए जाएंगे। यह ऑफर राजधानी लखनऊ के क्राइस्ट चर्च स्कूल की ओर से दिया गया है। स्कूल में हजारों बच्चों के माता-पिता को मतदान रूपी महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देने के लिए अनोखे अंदाज में प्रेरित किया है।