यूपी में फिर हुए आईएएस अफसरों के तबादले-इन्हे यहां से वहां भेजा
शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में दर्जनभर से अधिक आईएएस अफसरों को विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित कर भेजा गया है।
लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में दर्जनभर से अधिक आईएएस अफसरों को विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित कर भेजा गया है। अजय कुमार गौतम को अब मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनाती दी गई है।
मंगलवार को शासन की ओर से दर्जन भर से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। दर्जनभर से भी अधिक जिलों में शासन की ओर से अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
शासन द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर जयदेव सीएस को वाराणसी भेजा गया है। आईएएस नूपुर गोयल की नियुक्ति उन्नाव में की गई है। आईएएस अजय जैन को मथुरा भेजा गया है। आईएएस प्रत्यूष पांडे अब बरेली के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
आईएएस निधि बंसल की तैनाती अब झांसी में की गई है। आईएएस नेहा बंधु को गोरखपुर भेजा गया है। परीक्षित खटाना आगरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाकर भेजे गए हैं। राम्या आर को अब सहारनपुर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
आईएएस अफसर सुथान अब्दुल्ला हो अब प्रयागराज भेजा गया है। आईएएस महाराज सुमित राजेश बाराबंकी भेजे गए हैं। आईएएस अफसर ओजस्वी राज की नियुक्ति मेरठ में की गई है आईएएस विशाल कुमार को अयोध्या भेजा गया है आईएएस अभिनव बैल कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
आईएएस नवनीत सेहारा की नियुक्ति मिर्जापुर में की गई है। पवन कुमार मीणा को कन्नौज तथा अजय कुमार गौतम को अब मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।