आई मनी रिक्वेस्ट-खाते से उड़ गए रुपए- साइबर हेल्प सेंटर बना मददगार
मनी रिक्वेस्ट भेजकर खाते से उड़ाए गए रुपए साइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ित के खाते में शत-प्रतिशत वापिस करा दिए हैं।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद का साइबर हेल्प सेंटर लगातार पीड़ितों की मदद करते हुए साइबर ठगों के ऊपर करारा प्रहार कर रहा है। मनी रिक्वेस्ट भेजकर खाते से उड़ाए गए रुपए साइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ित के खाते में शत-प्रतिशत वापिस करा दिए हैं।
दरअसल थाना व गांव मंसूरपुर निवासी सतीश कुमार पुत्र मामचंद के पास अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनते हुए पिछले दिनों मनी रिक्वेस्ट भेजी थी, साइबर ठग के विश्वास में आ चुके सतीश कुमार ने जैसे ही मनी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया, वैसे ही उसके साथ 49 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। इस ठगी का सतीश कुमार को उस समय पता चला जब खाते से रुपए कटने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया।
पीड़ित ने तुरंत ही जिला मुख्यालय पहुंचकर साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी से इस मामले में मदद मांगी। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सतीश कुमार के साथ हुए फ्रॉड से यूपीआई कंपनी गूगल पे एवं फोन पे को अवगत कराया।
कंपनियों की ओर से की गई कार्रवाई के बाद 49 हजार रुपए की संपूर्ण धनराशि पीड़ित सतीश कुमार के खाते में आ गइ। रुपए वापस आने से प्रफुल्लित हुए सतीश कुमार ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी का कृत कार्यवाही के लिए आभार जताया है।