छात्रों की भूख हड़ताल जारी- यूनिवर्सिटी पहुंचे राकेश टिकैत- बोले..
राकेश टिकैत ने मां शाकंभरी विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति से फीस में बढ़ोतरी को वापस लेने की बात कही है।
मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं पैरा स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर फीस में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कलेक्ट्रेट में छात्र-छात्राओं का धरना तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मां शाकंभरी विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति से फीस में बढ़ोतरी को वापस लेने की बात कही है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी के दफ्तर पर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से फोन पर बात की और सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी विश्वविद्यालय पहुंचकर चौधरी राकेश टिकैत ने यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं रजिस्टर के साथ बैठक की।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि सेमेस्टर परीक्षा शुल्क में यूनिवर्सिटी की ओर से की गई तीन गुना बढ़ोतरी किसी भी दशा में छात्र हित में नहीं कहीं जा सकती है। इस बढ़ोतरी से छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित होगी। लिहाजा इस बढ़ोतरी को अभिलंब वापस लिया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा है कि यदि विश्वविद्यालय का बजट गड़बड़ा गया है तो इसका आर्थिक भार छात्र-छात्राओं पर डालने के बजाय सरकार से बजट हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को छात्र-छात्राओं के हित में फैसला लेते हुए फीस में की गई तीन गुना बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेना चाहिए। उधर भूख हड़ताल पर बैठे तीन छात्रों की हालत बिगड़ जाने को छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से लिया है।