सड़क पर उतरे वकील-विरोध में बनाई मानव श्रृंखला

अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी मामले में नामजद किए गए आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी ना किए जाने के विरोध में अधिवक्ता सड़क पर उतर गए।

Update: 2021-02-26 09:05 GMT

मेरठ। अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी मामले में नामजद किए गए आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी ना किए जाने के विरोध में अधिवक्ता सड़क पर उतर गए। गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से लेकर बेगमपुल तक मौन जुलूस निकाला और मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर जाम लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवाज उठाई। अधिवक्ताओं के जुलूस और प्रदर्शन के मद्देनजर बेगमपुर चौराहे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। अधिवक्ताओं ने अब इस मामले को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए सिविल व जिला बार संघ से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ताओं ने महानगर की सड़क पर जोरदार जुलूस निकाला। कचहरी परिसर से मौन धारण कर रवाना हुए अधिवक्ता महानगर के सबसे व्यस्ततम इलाके बेगमपुल पर पहुंचे। अधिवक्ताओं ने यहां पर मानव श्रृंखला बनाई और सड़क पर चल रहे यातायात को बाधित कर दिया। वकीलों द्वारा लगाए गए जाम से बेगमपुल क्षेत्र की चारों तरफ की सडकों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। इस दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सत्तारूढ़ दल के दबाव में आकर काम कर रहा है। यही कारण है कि एफआईआर में नामजद किए गए भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत अभी तक किसी भी आरोपी की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है। बार संघ अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने आगामी सोमवार तक इस मामले में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की तो सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों के अधिवक्ता बैठक करते हुए एक बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे।

अधिवक्ताओं ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। अधिवक्ताओं के जुलूस और प्रदर्शन के मददेनजर सुरक्षा बंदोबस्त करते हुए बेगमपुल क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगाकर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गौरतलब है कि अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में हस्तिनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत 14 आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिनमें से एक नामजद संजय मोतला पिछले दिनों खुदकुशी कर चुका है। पिछले 15 दिन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मेरठ के वकील आंदोलन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News