अग्निपथ योजना के विरोध में भारी उपद्रव- किया पथराव और आगजनी
सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया
जौनपुर। युवाओं की सेना में भर्ती के लिये शुरु की गयी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया। योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक रोडवेज बस और जीप को फूंक दिया तथा दो रोडवेज बसों में पथराव कर तोड़फोड़ की। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुये हैं।
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ शनिवार को लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन हो रहा है। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर गए। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर सिकरारा थाना क्षेत्र के लाला बाजार स्थित शिवगुलाम गंज तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने दो रोडवेज बस और एक पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही सुबह साढ़े नौ बजे एक बस और एक जीप में आग लगा दी। लाला बाजार में कई बाइकों में आग लगा दी गई। मौके पर उच्चाधिकारी पहुंच गए हैं। स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण है। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम लगा है।
बदलापुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक किमी तक पथराव हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारी श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन की ओर चले गये। कई थानों के पुलिस बल के साथ अधिकारी धरनास्थलों पर पहुंच गये हैं। बदलापुर के इंदिरा चौक पर सुबह सात बजे से ही जाम लगाने की कोशिश में प्रदर्शनकारी लगे रहे। करीब साढ़े आठ बजे युवाओं ने रोडवेज बसों को रोककर सड़क जाम कर दी। पुलिस ने जब इन लोगों को समझाने की कोशिश की तो मामला बिगड़ गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब एक किमी तक पुरानी बाजार गांव के पास तक प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच पथराव का दौर चला। इस दौरान थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला समेत कई लोग घायल भी हो गए। इसके बाद प्रदर्शनकारी श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन की ओर चले गए। ट्रेन रोकने की आशंका के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बदलापुर, महराजगंज, सिंगरामऊ थाने की फोर्स पहुंच गई है। सूचना पर एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में जवानों को बुलाया गया है।