ऐसे कैसे होगी पब्लिक की सुरक्षा-थाने के मालखाने से लाखों का हार चोरी

हार चोरी हो जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली और उसकी सजगता के साथ कर्तव्य परायणता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है

Update: 2022-04-06 06:29 GMT

आगरा। इलाके की कानून और शांति व्यवस्था के साथ साथ आम जनमानस की सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली पुलिस अपने ही थाने के माल खाने के भीतर रखे सामान की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। माल खाने के भीतर से तकरीबन डेढ लाख रुपए की कीमत का हार चोरी हो जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली और उसकी सजगता के साथ कर्तव्य परायणता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। मालखाने के भीतर से कीमती हार गायब होने से पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। उधर थाना प्रभारी ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा है कि फिलहाल यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।

जनपद आगरा का थाना जगदीशपुरा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। पिछले दिनों थाने से 25 लाख रूपये की चोरी के मामले में गिरफ्तार सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस ासत में मौत हो जाने के बाद सुर्खियों में रहे थाने के भीतर से अब तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की कीमत का सोने का हार चोरी हो गया है। जगदीश पुरा थाने के भीतर इससे पहले भी तकरीबन 2500000 रुपए की चोरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 7 निवासी विनोद कुमार के घर वर्ष 2018 की 14 जनवरी को चोरी की वारदात हो गई थी, पीड़ित ने जगदीश पुरा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तकरीबन 4 महीने बाद पुलिस के हाथ कुछ चोर लग गए थे, जिनसे पुलिस द्वारा काफी संख्या में सामान बरामद किया गया था। चोरों से बरामद हुए माल की पहचान के लिए विनोद कुमार एवं उसकी पत्नी को थाने में बुलाया गया था।

थाने पहुंचे विनोद कुमार और उसकी पत्नी ने अपने सामान की शिनाख्त कर ली थी, जिसमें तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की कीमत का सोने का हार भी शामिल था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि थाने के माल खाने के भीतर से चोरों से बरामद हुआ पीड़ित विनोद का हार गायब हो गया है। पीड़ित विनोद ने बताया है कि उसका सोने का हार तकरीबन ढाई तोले से अधिक वजन का था। पुलिस ने सामान सुपुर्दगी के लिए उनसे कह दिया था कि कोर्ट से आदेश कराकर लाओ और अपना सामान ले जाओ। इसके बाद वह कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गया। कोरोना लहर तथा उसकी रफ्तार को थामने के लिये लगाये गये लॉकडाउन आदि के चलते वह अदालत में अपने माल की प्राप्ति की बाबत प्रार्थना पत्र नहीं दे सका।

अब उन्होंने कोर्ट में माल प्राप्त करने के लिए शपथ पत्र दिया तो पता चला कि जगदीश पुरा थाने के माल खाने से वह हर लापता हो गया है। थाना जगदीशपुरा प्रभारी प्रवेंद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।

Tags:    

Similar News