मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस दिलाने वाली डॉक्टर का अस्पताल कुर्क

चिकित्सक के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद माफिया से जुड़े लोगों में अब चौतरफा हड़कंप मच गया है।

Update: 2022-10-03 12:49 GMT

मऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को अपने अस्पताल के लेटर पैड पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली डॉक्टर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अब उसके अस्पताल की कुर्की कर ली गई है। चिकित्सक के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद माफिया से जुड़े लोगों में अब चौतरफा हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को जनपद की मऊ पुलिस ने महिला डॉक्टर अलका राय के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के बाद उसके अस्पताल को भी कुर्क कर लिया है। माफिया मुख्तार अंसारी को अपने अस्पताल के लेटर पैड पर गैंगस्टर करार दी गई महिला डॉक्टर अलका राय ने सर्व सुविधा संपन्न एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी। जिसका पंजाब की रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी को लाने और ले जाने में इस्तेमाल किया गया था।

एंबुलेंस में कुख्यात लाने और ले जाने का मामला उछलकर लोगोेेें तक पहुंच जाने के बाद छानबीन करने पर पुलिस को पता चला था कि यह एंबुलेंस बाराबंकी से डॉ अलका राय के नाम पर खरीदी गई है और माफिया सरगना मुख्तार को उपलब्ध कराया गया है।

इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत आधा दर्जन लोगों को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। जिसमें सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

फिलहाल डॉ अलका राय एवं उसके साथी डॉक्टर एसएन राय जमानत पर हैं। मंगलवार को गैंगस्टर करार दी गई डा. अलका राय के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करते हुए उसके अस्पताल को कुर्क कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News