ऑनर किलिंग-गोली मारकर युवक एवं युवती की हत्या-खून से लथपथ मिले

दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने पर सीओ परमानंद पांडे, कटरा, जैतीपुर और तिलहर पुलिस को साथ लेकर गांव में पहुंच गए

Update: 2021-09-17 06:54 GMT

बरेली। दिन निकलते ही एक युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव गांव के बाहर बने एक धार्मिक स्थल के पास मिला है, जबकि युवती का शव उसके घर के कमरे के भीतर से बरामद हुआ है। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बुरी तरह से हडबडाई कई थानों की पुलिस सीओ की अगुवाई में गांव में पहुंची। युवक के पिता ने ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।

शुक्रवार की सवेरे गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव निरोत्तम निवासी आशीष कुमार परिजनों को बिना बताए घर से किसी काम के लिए निकला था। गांव के लोग जब खेती बाडी के लिये जंगल की तरफ गये तो तकरीबन 5.00 बजे आशीष का शव गांव के बाहर स्थित एक धार्मिक स्थल के पास खून से लथपथ हुआ पड़ा मिला। युवक के सीने में गोली मारी गई थी। कुछ देर बाद ही आशीष के पड़ोसी कृष्णपाल सिंह की बेटी बंटी की भी गोली लगने से मौत होने की गांव भर में चर्चा होने लगी।

इसी बीच किसी ग्रामीण के माध्यम से दोहरे हत्याकांड की जानकारी पाते ही पुलिस गांव में पहुंची और कृष्णपाल के घर की छानबीन की। उसके मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में बंटी का शव खून से लथपथ हुआ पड़ा था। बंटी के भी सीने में गोली मारी गई थी। युवक और युवती के शवों के पास असलाह नहीं मिले हैं। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने पर सीओ परमानंद पांडे, कटरा, जैतीपुर और तिलहर पुलिस को साथ लेकर गांव में पहुंच गए।

आशीष के पिता सुखपाल ने आरोप लगाया है कि बंटी के पिता कृष्ण पाल ने अपनी बेटी और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या की है। सीओ परमानंद पांडे ने बताया है कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। परिवारजन जो भी तहरीर देंगे। उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने युवक और युवती के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं

Tags:    

Similar News