हिस्ट्रीशीटर ने थानेदार से मांगी जान की खैर- बोला नहीं करूंगा अपराध

सरेंडर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को शहर कोतवाल ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने लिखा-पढी करते हुए बदमाश को जेल भेज दिया है

Update: 2021-10-25 09:14 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली के बाहर से हाथ जोड़कर सरेंडर करने के लिए थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने शहर कोतवाल के सामने अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए आगे से कोई अपराध न करने की कसम खाई है। सरेंडर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को शहर कोतवाल ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने लिखा-पढी करते हुए बदमाश को जेल भेज दिया है।

सोमवार को शहर कोतवाली में जब पुलिसकर्मी और दारोगा अपने अपने काम में व्यस्त थे और फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। उसी समय एक हिस्ट्रीशीटर बाहर से ही हाथ जोड़ता हुआ कोतवाली परिसर में दाखिल हुआ। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के सामने हाथ जोड़कर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए शहर कोतवाल से अपनी जान की खैर मांगी।

हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि वह उनके सामने कसम खा रहा है कि आज के बाद मैं कोई अपराध नहीं करूंगा। इतना कहते हुए हिस्ट्रीशीटर ने शहर कोतवाल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। शहर कोतवाल आनंद एवं मिश्रा ने हिस्ट्रीशीटर को सामान्य आदमी की तरह जीवन व्यतीत करने के फायदे बताये और कहा कि अपराधों के माध्यम से पैसा कमाने के बजाय मेहनत से कमाया पैसा इंसान सुकुन भरा जीवन प्रदान करता है।

शहर कोतवाल ने बताया है कि कोतवाली पहुंचकर सरेंडर करने वाला हिस्ट्रीशीटर खालापार निवासी बसरूददीन उर्फ छोटा है। उन्होंने बताया कि बसरूददीन नगर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ थाने में अनेक मामले दर्ज हैं। इस मौके पर एसएसआई राकेश शर्मा, खालापार चौकी प्रभारी अक्षय शर्मा और कोतवाली स्पेशल टीम के जवान जवान विपिन राणा आदि मौजूद रहे। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने सरेंडर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस के हाथों सौप दिया। पुलिस ने लिखा पढी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।



Tags:    

Similar News