शराबी युवक का अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा-डॉक्टर को दे डाली नसीहत

प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में एक शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने के लिए पहुंचा

Update: 2021-11-23 08:35 GMT

प्रतापगढ़। भतीजे का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचे शराबी ने जमकर हुड़दंग मचाया और चिकित्सक के साथ बदतमीजी की। डॉक्टर को सही से दवा लिखने की नसीहत दे रहे शराबी को डॉक्टर ने जब बाहर से कुछ दवा लाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। सुरक्षाकर्मी बड़ी मुश्किल से उसे मेडिकल से निकालकर थाने ले गए। इस दौरान भी उसकी हरकतें लगातार जारी रही।

मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में एक शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने के लिए पहुंचा। जब डॉक्टर ने कुछ दवा उसे बाहर से लाने के लिए कहा तो वह डॉक्टर के ऊपर आग बबूला होते हुए उनके साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो शराबी उनके साथ भी उलझते हुए गाली गलौज करने लगा। तकरीबन 1 घंटे तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शराबी युवक ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शराबी युवक को अपने साथ चौकी लेकर चल दी। इसी दौरान एक महिला पुलिस को उसे चौकी ले जाने से रोकने लगी। जिस पर पुलिस और शराबी के बीच भी धक्का-मुक्की हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस उसे अपने साथ ले जाने में सफल रही। सीओ सिटी अजय कुमार पांडे और नगर कोतवाल रविंद्र राय ने शराबी युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया है। सीओ सिटी अजय कुमार पांडे ने बताया है कि शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में आया था। जहां उसने डॉक्टर सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



Tags:    

Similar News