हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने तीन भाई-बहन को रौंदा- बच्ची की मौत
स्कूटी पर सवार होकर 12 एवं 5 साल की बहनों को छोड़ने जा रहे 14 साल के किशोर को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया
मुजफ्फरनगर। स्कूटी पर सवार होकर 12 एवं 5 साल की बहनों को छोड़ने जा रहे 14 साल के किशोर को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे पर तीनो भाई बहन को बस काफी दूर तक खींचते हुए ले गई। इस हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। जबकि 5 वर्षीय बहन के साथ 14 वर्षीय किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला मुस्तफा कॉलोनी में रहने वाले शहजाद का 14 वर्षीय बेटा जावेद स्कूटी पर सवार होकर अपनी 12 वर्षीय बहन सफिया एवं 5 वर्षीय अफिया को स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही तीनो भाई बहन हाईवे पर स्थित स्कूल के सामने पहुंचे तो उसी समय मुजफ्फरनगर से रुड़की की ओर सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने वाली रोडवेज बस बच्चों की स्कूटी को काफी दूर तक घसीटकर अपने साथ ले गई। राहगीरों द्वारा शोर मचाए जाने पर चालक ने बस रोकी। इस दौरान तीनों भाई-बहन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर हुए इकट्ठा हुए लोगों ने तीनों बच्चों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उपचार दिलाया। गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिला मुख्यालय के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए तीनों बच्चों में से 12 वर्षीय सफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि शावेज एवं उसकी छोटी बहन अफिया की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।