UP उपचुनाव में औंधे मुंह गिरने के बाद बसपा ने बुलाई मंडल स्तरीय बैठक
मंडल स्तरीय बैठक आगामी 29 नवंबर को ओसा स्थित पार्टी के दफ्तर पर बुलाई गई है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में सम्मानजनक वोट पाने में बुरी तरह से असफल रही बहुजन समाज पार्टी की अब मंडल स्तरीय बैठक बुलाई गई है। 29 नवंबर को बुलाई गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रयागराज की मंडल स्तरीय बैठक आगामी 29 नवंबर को ओसा स्थित पार्टी के दफ्तर पर बुलाई गई है।
सोमवार को पार्टी की ओर से कहा गया है कि 29 नवंबर को आयोजित की जाने वाली इस मंडल स्तरीय बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इनके अलावा मंडल प्रभारी एवं पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, सालिम अंसारी, अमरेंद्र बहादुर भारतीय, आनंद कुरील, राजू गौतम, सतीश जाटव तथा आकाश राव गौतम भी बैठक में मौजूद रहकर मंडल प्रभारियों, मंडल के चारों जनपदों के जिला प्रभारियों, विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों, जिला कमेटी तथा विधानसभा क्षेत्र कमेटी के अध्यक्षों के साथ पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लेकर गंभीर चिंतन करेंगे।