लो कर लो रामलला के भव्य दर्शन- प्राण प्रतिष्ठा से पहले आई तस्वीर सामने

रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच रामलला की भव्य प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आई है;

Update: 2024-01-19 12:46 GMT

अयोध्या। श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रही रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच रामलला की भव्य प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें श्रद्धालु रामलला के पूर्ण स्वरूप के दर्शन कर सकते हैं।

शुक्रवार की शाम से अयोध्या के अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम के दर्शनों पर रोक आरंभ हो जाएगी, इसके बाद 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।

परंतु इससे पहले शुक्रवार को रामलला की भव्य प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें श्रद्धालु रामलला के पूर्ण स्वरूप के दर्शन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 12:00 के करीब अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर मौजूद रहेंगे।

श्री राम मंदिर में स्थापित की जाने वाली रामलला की भव्य प्रतिमा को अरुण योगी राज ने तैयार किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर से अयोध्या पहुंचकर 22 जनवरी को होने वाली रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारी का जायजा लिया है।

Tags:    

Similar News