इधर 7 फैरों की तैयारी उधर दूल्हे राजा रक्त दान करने में हो गए मस्त

शादी से कुछ घंटे पहले लगाए गए रक्तदान शिविर में दूल्हे राजा ने रक्तदान करते हुए मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है।;

Update: 2022-03-04 09:52 GMT

मथुरा। शादी से कुछ घंटे पहले लगाए गए रक्तदान शिविर में दूल्हे राजा ने रक्तदान करते हुए मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। रक्तदाता फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा शादी से पहले किए गए रक्तदान के इस पुनित कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।

दरअसल जनपद मथुरा में खून की कमी को पूरा करने के लिए अमित गोयल नामक व्यक्ति ने तकरीबन 5 वर्ष पहले रक्तदाता फाउंडेशन की शुरुआत की थी। फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों की रक्त की पूर्ति के लिए रक्तदाता शिविर लगाए जाते हैं। आज शुक्रवार को फाल्गुन मास की नवमी तिथि पर अमित गोयल की शादी थी और उधर लड़की पक्ष के लोग बारात का स्वागत कर दुल्हा एवं दुल्हन के सात फेरों की तैयारियों में लगे हुए थे।

इसी बीच अमित गोयल ने अपने शादी स्थल पर ही रक्तदान शिविर लगाया और शादी के सात फैरे लेने की बजाय सबसे पहले खुद ही रक्तदान करने के लिए बेड पर लेट गया। अमित गोयल ने अपनी शादी से कुछ घंटे पहले रक्तदान शिविर लगाकर अनूठी मिसाल पेश की। इस मौके पर अन्य मतदाताओं ने भी आगे आते हुए अमित गोयल से प्रेरणा पाकर उत्साह के साथ रक्तदान किया।

Tags:    

Similar News