हेड कांस्टेबल ने एसपी के सीयूजी नंबर पर बकी नॉन स्टॉप गालियां

कई बार कॉल करके अपनी बातों को दोहराया। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने अब एचसीपी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है।

Update: 2022-09-17 15:04 GMT

फतेहपुर। जमानत मिलने के बाद जेल से छूटकर आए निलंबित हैड कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर नॉनस्टॉप गालियां बकी और तरह तरह की धमकियां देते हुए कई बार कॉल करके अपनी बातों को दोहराया। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने अब एचसीपी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पास पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का सीयूजी नंबर रखा हुआ था। इस दौरान कानपुर देहात जनपद की पुलिस लाइन में तैनात निलंबित चल रहे हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान ने कॉल करके खजाना गारद में मानक के सापेक्ष फोर्स नहीं होने की बात कही। इस पर पीआरओ ने पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक एवं गणना कार्यालय के आरक्षी वीर कुलवंत को कॉलर का मोबाइल नंबर देकर फोर्स की जनशक्ति पूरी करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कॉलर अलग-अलग नंबरों से कॉल करके आरक्षी एवं पीआरओ से गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहा।

नाम पूछे जाने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एचसीपी राजेंद्र सिंह चौहान होना बताया। इस पर पीआरओ ने सदर कोतवाली में आरोपी हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शनिवार को सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News