ज्ञानवापी सर्वे-बोला हिंदू पक्ष हमारा दावा मजबूतद्व सोमवार को भी सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज रविवार को दूसरे दिन के सर्वे का काम पूरा हो गया है

Update: 2022-05-15 14:07 GMT

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज रविवार को दूसरे दिन के सर्वे का काम पूरा हो गया है। तहखाने के बाद अब मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गई है। सर्वे में मिले निशानों के आधार पर अब हिंदू पक्ष अपने दावे को मजबूत बता रहा है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने कहा है कि सर्वे से हमारा दावा और अधिक मजबूत हुआ है। सर्वे में जो कुछ भी मिल रहा है वह पूरी तरह से हमारे पक्ष में है। सर्वे की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी।

रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम सवेरे 8.00 बजे से लेकर तकरीबन 4 घंटे तक 12.00 बजे तक लगातार चला। इस दौरान सर्वे टीम द्वारा पश्चिमी दीवार, नमाज स्थल व तहखाने के अंदर एक बार फिर से दोबारा सर्वे किया गया है। इसके साथ ही तहखाने के अंदर एक कमरे के भीतर मलबा एवं पानी की वजह से सर्वे की कार्रवाई नहीं हो सकी है जिसके कारण सोमवार को तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे तक के समय के लिए एक बार फिर से सर्वे किया जाएगा।

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में शनिवार को सर्वे के दौरान दीवारों पर त्रिशूल एवं स्वास्तिक के निशान दिखाई दिए हैं। इनकी बनावट शैली का सर्वे कमिश्नर एवं अधिवक्ताओं ने आकलन किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक एक तहखाने के भीतर मगरमच्छ का शिल्प देखकर सभी दंग रह गए हैं। तहखाने में मंदिर शिखर का अवशेष भरा होने का कारण सर्वे में दिक्कत भी आई है।

Tags:    

Similar News