शूटिंग रेंज पर बदमाशों का धावा-अंतरराष्ट्रीय शूटर की पिस्टल चोरी
पुलिस पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में लग गई है।
मेरठ। बदमाशों की बुरी नजर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज की पर्सनल शूटिंग रेंट पर पड़ गई, जिसके चलते शूटिंग रेंज के भीतर घुसे बदमाश वहां पर रखी मिली तीन एयर पिस्टल तथा एक एयर राइफल चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन 1200000 रुपए है। पुलिस पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में लग गई है।
सोमवार को मवाना थाना क्षेत्र के मवाना खुर्द निवासी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शहजर रिजवी ने बताया है कि उसने रुद्रा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के पास अपनी निजी कंप्यूटराइज्ड रेंज बना रखी है। जिसके भीतर वह और उसका भाई अहमर रिजवी आपस में मिलकर रोजाना निशानेबाजी का अभ्यास करते हैं। रविवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज के पिता शमशाद घर पर ही थे, जबकि निशानेबाज किसी काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। देर रात किसी समय शूटिंग रेंज के भीतर घुसे बदमाश वहां पर रखी मिली एक एयर पिस्टल तथा एक एयर राइफल चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए। शूटिंग रेंज में चोरी हो जाने की घटना का उस समय पता चला जब सवेरे के समय साफ सफाई के लिए शूटिंग रेंज खोली गई। इस दौरान चोरी हुआ सामान गायब हुआ मिला। उल्लेखनीय है कि अंतराष्ट्रीय निशानेबाज शहजर रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। ओलिंपिक के लिए भी चयन हो चुका है। आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सोना जीतकर इतिहास बनाया था। कभी गुलेल से निशाना लगाकर निशानेबाजी करने वाले शहजर आज वर्ल्ड फेम के शूटर हैं।